Kolkata Winter Update: बंगाल में मौसम को लेकर आया ताजा अपडेट, ठंड देगी दस्तक?
Kolkata Winter Update: बंगाल में मौसम को लेकर आया ताजा अपडेट, ठंड देगी दस्तक? कोलकाता : नवंबर का दूसरा सप्ताह शुरू हो चुका है मगर अभी भी ठंड का कोई एहसास नहीं है। यहां तक कि छठ पूजा की सुबह भी घरों में पंखा एसी ही चली जबकि हर बार दूसरे अर्घ्य की सुबह में ठंड का एहसास होता है। अलीपुर मौसम विभाग की माने तो कोलकातावासियों को ठंड के लिए अभी और कुछ दिन इंतजार करना होगा। अगले कुछ दिनों तक इसी तरह ड्राइ मौसम रहने की संभावना है। शुक्रवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य तापमान से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है। कुछ जिलों में तापमान में बदलाव की संभावना है। सुबह के समय तापमान गिरावट आ सकती है मगर कोलकाता में इसी तरह गर्मी का एहसास होगा। आखिर क्यों ठंड ने मुंह फेरा है ? दिवाली के बाद अब छठ पूजा भी खत्म हो गया मगर गुलाबी ठंड का ऐहसास नहीं है। अगले कुछ दिनों तक कोलकाता में बारिश की कोई संभावना नहीं है। अलीपुर मौसम विभाग की तरफ बताया कि अभी फिलहाल नार्थ वेस्ट ड्राई चल रहा है। इसका असर है कि अभी ठंड ने दस्तक नहीं दिया है। एक संभावना जतायी जा रही है कि 15 नवंबर के
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें