संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आज से देशभर में 18 साल की उम्र से ज्यादा लोगों के लिए टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत हो गया है. इसके लिए 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.

चित्र
आज से देशभर में 18 साल की उम्र से ज्यादा लोगों के लिए टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत हो गया है. इसके लिए 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. नई दिल्ली.  देशभर में एक मई से कोरोना टीकाकरण का अगला चरण शुरू होने जा रहा है. इसी शनिवार से 18 साल से 44 साल के लोग भी कोरोना का टीका लगवाने के पात्र होंगे. इससे पहले 45 साल से ऊपर के लोग ही टीका लगवा सकते थे. 18 से 44 की उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. सरकार ने साफ किया है कि इन लोगों को वॉक-इन यानी सीधा टीका केंद्रों पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा नहीं मिलेगी. बता दें कि रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप कोविन पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही मान्य किया गया है. क्या है प्रोसेस? कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 18-44 साल के लोग आज से कोविन पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. Cowin ऐप पर या फिर cowin.gov.in वेबसाइट पर जाकर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करा

मोदी सरकार की नाकामी पर सवाल:ओवर कॉन्फिडेंस और गलत फैसलों से हालात बिगड़े, पढ़िए टॉप-5 विदेशी मीडिया हाउस ने क्या लिखा

चित्र
मोदी सरकार की नाकामी पर सवाल: ओवर कॉन्फिडेंस और गलत फैसलों से हालात बिगड़े, पढ़िए टॉप-5 विदेशी मीडिया हाउस ने क्या लिखा

भारत में आने वाली है बढ़ी तबाही?मई में कोरोना से हर दिन हो सकती है 5 हज़ार मौतें ,अमेरिकी स्टडी का डराने वाला दावा।

चित्र
भारत में आने वाली है बढ़ी तबाही? मई में कोरोना से हर दिन हो सकती है 5 हज़ार मौतें ,अमेरिकी स्टडी का डराने वाला दावा। भारत में कोरोना वायरस का कहर इस कदर बढ़ता जा रहा है कि अब अस्पतालों में मरीजों को बेड तक नहीं मिल पा रहे हैं। अभी जब एक दिन में कोरोना के तीन लाख से अधिक केस आ रहे हैं और 2000 से अधिक मौतें हो रही हैं, तब देश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सी गई है। चारों ओर ऑक्सीजन से लेकर बेड और दवाइयों के लिए हाहाकार मचा हुआ है। मगर अंदाजा लगाइए कि जब एक दिन में आठ लाख से अधिक केस मिलने लगेंगे और पांच हजार मौतें होंगी, तब देश की क्या हालत होगी। दरअसल, अमेरिकी स्टडी में इस बात का अनुमान लगाया गया है कि भारत में मई के मध्य में कोरोना अपने पीक पर होगा और इस दौरान हर दिन 5 हजार से अधिक मौतें होंगी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी स्टडी ने चेताया है कि कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा भारत में रोजाना मई के मध्य तक 5,600 पर पहुंच सकती है। इसका मतलब होगा कि अप्रैल से अगस्त के बीच देश में कोरोना वायरस की वजह से करीब तीन लाख लोग अपनी जान गंवा सकते हैं। वाशिंगटन यून

अजब: प्रेमिका ने प्यार से दिए चोरी किए हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन, प्रेमी ने की कालाबाजारी, अब पीछे पड़ी पुलिस।

चित्र
अजब: प्रेमिका ने प्यार से दिए चोरी किए हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन, प्रेमी ने की कालाबाजारी, अब पीछे पड़ी पुलिस।  विस्तार,  अक्सर प्रेम में पड़े लोग अपने प्रेमी या प्रेमिका की खातिर असंभव से असंभव जान पड़ने वाले करतब कर गुजरते हैं। जमीन पर बैठ कर चांद तोहफे में देने और तारे तोड़ लाने की बातें करते हैं, लेकिन प्यार से जो भी दिया जाए, उसे नीलम समझ सहेज कर रखते हैं। ''प्रेमिका ने प्यार से जो भी दे दिया, तेरे वास्ते है नीलम जैसा। प्रेमिका ने प्यार से जो भी छू लिया, तेरे वास्ते है सोने जैसा...!!'' 1994 में रिजील एलबम 'हम से है मुकाबला' का यह गाना इस बात की गवाही देता है। लेकिन इस महामारी के दौर में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक प्रेमी जोड़े की कारगुजारी जान हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, प्रेम में नहीं लालच में पागल एक नर्स मरीजों को नॉर्मल इंजेक्शन लगाकर रेमडेसिविर चुरा लेती थी और उन इंजेक्शन को अपने प्रेमी को दे देती थी। प्रेमी इन इंजेक्शन को लेकर जाकर कालाबाजारी करता था। जब इस मामले का खुलासा हुआ, तो पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लि